सड़क दुर्घटना : गाड़ी को ओवरटेक करते ट्रक से जा टकराई तेज रफ़्तार कार, 5 लोग गंभीर रूप से घायल…

कवर्धा। जिले में बीते कल भीषण सड़क दुर्घटना होने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ नेशनल हाइवे में स्थित दतिलहा मंदिर के पास छुहीनाला के आसपास की घटना बताई जा रही है। उक्त घटना में एक तेज रफ़्तार कार ट्रक से जा भिड़ी, जिसके चलते हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

बता दें कि बोड़ला निवासी सुमेंद यादव (22) और दसरू यादव (50) अपने कार से चोरभट्ठी गए हुए थे। वहां से शाम को अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब 5 बजे छुहीनाला के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय कार रांग राइड पर आ गई। इस बीच रास्ते में लोहे का खंभा आ गया, उससे बचने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना खतरानाक था कि टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई।

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला गया। कार सवार सुमेंद्र यादव और दसरू यादव को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।