Jagdalpur : होली से पहले पुलिस विभाग सख्त, चप्पे-चप्पे पर की जा रही निगरानी

 जगदलपुर। होली त्यौहार से पहले बस्तर पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। हुडदंग मचाने वालों पर पिछले 2 दिनों से शहर में कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला।

 

बता दें कि होली के दिन किसी अप्रिय घटना होने से पहले ही पुलिस विभाग सख्त नज़र आ रहा है। शहर के हर चौक चौराहों पर करीब 400 से 500 की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। वहीं SP जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि, शहर में असामाजिक तत्वों के ऊपर लगाम लगाने और कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए हमने सभी चौक चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी है। ताकि रंगों का त्योहार होली बेरंग न हो। सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली का आनंद ले सकें।

 

इधर, इस बीच कोंडागांव जिले के केशकाल में ASP राहुल देव शर्मा ने होली को लेकर शांति समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी। लोगों को मुखौटा लगाकर होली न मनाने की अपील की है। साथ ही होली के दिन शराब का सेवन कर गाड़ी न चलाने और दुपहिया वाहनों पर दो से अधिक लोग सवार होकर न चलने को कहा है। ASP ने बताया कि नगर में दिनभर पेट्रोलिंग गाड़ी घूमती रहेगी।