भीषण सड़क हादसा: ट्रेक्टर ट्रॉली और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, चालक फरार

गरियाबंद। जिले के अमलीपदर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार ट्रेक्टर ट्रॉली से जा टकराई है। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के की बताई जा रही है। डाबड़ीगुड़ा गांव निवासी जयलाल नागेश और बहादुर निषाद अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अमलीपदर के लिए निकले थे। गांव से महज कुछ दूरी पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों सामने से आ रहे टैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए रवाना कर दिए है। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।