गरियाबंद। जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसके चलते 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक़, उक्त हादसा कल दोपहर की है। दाबरीगुड़ा निवासी जयलाल नागेश (55) और बहादुर निषाद (54) बीते शनिवार को अमलीपदर ही जा रहे थे। इस बीच करीब 3 बजे कुंडेरापानी गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है बाइक अनियंत्रित हो गई थी जिसके चलते बाइक सीधे ट्रैक्टर से जा टकराया। वहीं इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।