रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा हेतु समय-सारणी घोषित कर दिया है। विवि की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। बता दें कि छात्रों के विरोध के बाद राज्य सरकार ने ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड में परीक्षा लेने के निर्देश दिए गए। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इस परीक्षा में क़रीब डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे।
बता दें कि परीक्षा को लेकर विवि ने अधिसूचना जारी की है। शुक्रवार को हुई बैठक के बाद यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि अब स्टूडेंट्स को आंसर शीट बांटी जाएगी। 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आंसर शीट यूनिवर्सिटी और कॉलेज से दी जाएगी, इन्हें स्टूडेंट कलेक्ट कर सकते हैं।
इस तरह भेजे जाएँगे प्रश्न पत्र :
आपको बताते चलें कि विवि आगामी 13 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिका सभी छात्रों को देंगे। वहीं 16 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, वॉट्सऐप नंबर पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि जिस दिन प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे उसी दिन दोपहर 3 बजे तक छात्रों को आंसर शीट जमा करनी होगी।
ख़बर अपडेट की जा रही है…