रायगढ़। जिले की एक महिला पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने शहर के एक पत्रकार अमित पांडे को गिरफ्तार किया है।संजना शर्मा के जहर सेवन के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
इसी मामले में एक सबसे बड़ी खबर निकल कर आई है कि महिला पार्षद ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था।पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में रायगढ़ के एक पत्रकार का नाम शामिल है। मामला बहुत हाइलाइटेड है। पुलिस पर दबाव बहुत ज्यादा है। सुसाइड नोट मीडिया में पब्लिक हो चुकी है, लेकिन इस मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। फिलहाल पुलिस के पास सुसाइड नोट है और इसके आधार पर सिर्फ पत्रकार अमित पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रायगढ़ की चक्रधर नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला कांग्रेस सरकार की पार्षद से जुड़ा हुआ है।वन्ही पार्षद दल और कांग्रेसी नेताओ ने चक्रधर नगर थाने पहुंच कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।बता दें कि पार्षद संजना शर्मा महिला कांग्रेस की एक दबंग नेत्री थी।समस्याओं से जूझना उन्हें बखूबी आता था।अपने राजनैतिक जीवन मे आने बाले उतार चढ़ाव के बीच वह अपनी बात काफी बोल्ड तरीके से रखती थी।वह निराश होने वाली महिला नहीं थी,उनकी आत्महत्या की सूचना से सभी अचंभित है।बहरहाल पूरे मामले में पत्रकार अमित पांडे की गिरफ्तारी हो चुकी है पूरे मामले की जांच के साथ साथ पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।दोपहर बाद अमित पांडे को कोर्ट में पेश किया जाएगा।