दुर्ग। जिला पुलिस के डायल 112 में तैनात जवान की सुझबुझ के चलते एक युवती की जान बच गई। जिसके चलते SSP मीणा ने उनको सम्मानित किया है। बताया जा रहा है कि सम्मानित जवान ने पिछले दिनों खुदकुशी कर रही एक युवती की जान बचाई। युवती आत्महत्या करने के लिए महमरा घाट में छलांग लगाई थी। जिसे डूबता देख सिपाही ने भी छलांग लगा दिया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से युवती को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि Dial 112 में तैनात जवान नासिर बक्स थाना पुलगांव और डॉयल 112 के चालक पंकज कुमार निर्मलकर इवेंट नम्बर 36 शनिवार शाम अपने प्वाइंट पर जा रहे थे। आईएस दौरान उन्होंने देखा कि शिवनाथ नदी के महमरा घाट पर 25-30 साल की एक लड़की नदी में डूब रही थी। उन्होंने तुरंत वहां जाकर नदी में नहा रहे कुछ स्थानीय लोगों को बुलाया।
फिर बिना समय गंवाए वे ख़ुद नदी में छलांग लगाकर युवती की जान बचाई। काफी देर तक पानी में सांस न ले पाने के चलते युवती बेहोश हो गई थी। फिर तुरंत उसे डायल 112 के वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग लाया गया। जिला अस्पताल के डाक्टर ने तुंरत उपचार देकर युवती बचाया।