धमतरी। जिले के मगरलोड़ थाना इलाके के जंगल में एक युवक की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है। बताया जा रहा है युवक दो-तीन दिन पहले घर से निकला था। इसके बाद अब युवक लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के धनबुड़ा नर्सरी जंगल का है। मृतक युवक का नाम मनीष नेताम पिता संतोष नेताम उम्र 24 वर्ष ग्राम सियादेही का बताया जा रहा है। मृतक युवक दो -तीन दिन पहले घर से निकला था, जिसका शव आज अर्धनग्न हालत में धनबुड़ा नर्सरी में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पर पहुँची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की मौत किन कारणों से हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, आखिर युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।