सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली खेत में पलटा, 4 की दर्दनाक मौत …

महासमुंद। जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बसना थाना अंतर्गत भालूकोना में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हैं।

बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर में सवार होकर भालूकोना जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। बता दें कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से निकटतम अस्पताल में भेजे जाने की खबर मिली है।

जानकारी सामने आई है कि सभी लोग बसना के ग्राम जमड़ी से भालू कोना एकसिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर के खेत में जाकर पलट गई ट्रैक्टर के पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी और ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से 2 महिलाओं और 2 पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।