खैरागढ़ उपचुनाव : सीएम के रोड शो में किशोरी ने पूछा “खैरागढ़ जिला बनही न कका” मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- “हव नोनी”

राजनांदगांव। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रचार अभियान जोर-शोर से कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं

 

इस बीच बीते शनिवार को सीएम ने खैरागढ़ क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान एक किशोरी ने सीएम को तख्ती लिए हुए पूछ रही थी कि “17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका…” इसके बाद मुख्यमंत्री ने बालिका की तस्वीर ट्वीट कर जवाब दिया है- “हव नोनी चिंता झन कर…कका आउ कांग्रेस के वादा नई टूटय।”