CG News : प्रदेश में महंगी हुई बिजली, CSERC ने जारी की नई दरें, जानें आपकी जेब पर कितना हुआ असर

रायपुर। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें जारी कर दी गई हैं। लगातार राजस्व घाटे झेल रही विद्युत् कंपनियां लम्बे समय से बिजली दरों में वृद्धि की मांग कर रही थी जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् नियामक आयोग की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नई दरों का निर्धारण किया गया है।

आदेश के अनुसार, घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, वहीं उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं, पोहा और मुरमुरा के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।