बस के पिछले हिस्से से टकराई पिकअप, मचा अफरातफरी… 11 से ज्यादा ज़ख्मी

दंतेवाड़ा। जिले से एक सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। यहाँ जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक पिकअप वाहन बस के पिछले हिस्से से जा टकराई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 11 से ज्यादा लोग घायल होने की ख़बर सामने आई है। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पिकअप वाहन चालक को अचानक झपकी आई, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों और आस-पास में मौजूद लोगों ने मिलकर पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि ये सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं। घूम-घूम कर मेला-मड़ई में खिलौना और मनिहारी की दुकान लगाते हैं। मद्देड़ के मेला में शामिल होकर नगरनार के मेला में दुकान लगाने जा रहे थे। इस बीच सड़क हादसे में घायल हो गए।