तेज रफ़्तार टैंकर ने 2 को रौंदा, मासूम और अधेड़ की दर्दनाक मौत

कोंडागांव। जिले से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने की ख़बर सामने आई है। यहाँ एक पेट्रोल टैंकर ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक मासूम और अधेड़ की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उक्त घटना बनियागाँव के पास NH 30 पर हुआ है। वहीं इस हादसे के बाद मौके से टैंकर चालक फ़रार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं ख़बर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी चालक की पतासाजी कर रही थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।