मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सलौनीकला दौरे पर, छत्तीसगढ़ी पकवानों से सीएम को तौला गया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम सलौनीकला में एक दिवसीय प्रवास में रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शामिल रहें। और चन्द्रनाहू विकास महासमिति के 76 वाँ वार्षिक अधिवेशन में शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान चंद्रा समाज व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किए साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य पकवानो में से एक अइरसा रोटी से मुख्यमंत्री को तौला भी गया।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधन के दौरान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी साथ ही साथ चन्द्रनाहू सामाज के लिए रायपुर में कलेक्टर गाइडलाइंस के 10 प्रतिशत कम दाम पर जमीन देने की बात कहीं तथा 30 लाख रुपये की सामाजिक भवन देने की घोषणा की तो दूसरी तरफ किसानों की मांग पर जोंक डायवर्सन अर्जुनी की ऊंचाई बढाने के लिए उनका विभागीय परीक्षण करने के निर्देश भी दिए है।