तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें राजधानी में किन अन्य चीजों के दाम बढ़े

Petrol Diesel

रायपुर। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी परेशान हो चुकी है। हालाँकि बीते कुछ दिनों से इसके दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसी सिलसिले में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 17वें दिन स्थिरता बनी हुई है। रायपुर में पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर है। इस प्रकार कीमतों में ब्रेक लगना भी राहत वाली बात है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में महंगाई के कारण बाजार में ई बाइक की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही डीजल वाहनों की बिक्री में कमी आई है। पेट्रोल डीजल में तेजी के कारण मालभाड़े में बढ़ोतरी हुई है और इसके चलते ही खाद्य सामग्री भी महंगे हुए है।

पिछले दिनों दाम गिरने के बाद सरिया की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। इन दिनों सरिया के दाम फिर से 78 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए है। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में मांग बिलकुल कम हो गई है। गौरतलब है कि सरिया की कीमतें पिछले माह 80 हजार रुपये टन पार हो गई थी,इसके बाद कीमतों में गिरावट शुरू हुई और सरिया के दाम 74 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गया। अब एक बार फिर से सरिया की कीमतों में बढोतरी हो रही है। सरिया के साथ ही सीमेंट की कीमतें भी इन दिनों 340 रुपये प्रति बोरी हो गई है।