रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना इलाके में तेज रफ़्तार हाईवा एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्ती में लगी हुई है।
खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया घटना भनपुरी चौक के पास की है। यहां हाईवा चालक ने राह चलती महिला को रौंदा है। सड़क हादसे में महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है। सड़क हादसे में मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस टीम ने हाईवा को जब्त कर लिया है। मालिक को सूचना देकर वाहन चालक की पतासाजी की जा रही है।