शादी समारोह में खाना खाने के बाद दर्जनभर से ज्यादा बीमार, 3 की हालत गंभीर

कोरबा। जिले में शादी कार्यक्रम के दौरान खाना खाकर 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शादी घर में हडकंप मच गया और सभी पीड़ितों को आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें 2 बच्चे और 1 बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पाली पडनिया में शादी के पहले दिन हल्दी कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें पड़ोसी समेत कुछ रिश्तेदार शामिल हुए थे। रात में सभी ने एक साथ खाना खाए। उसके कुछ समय बाद एक के एक सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त के कमजोरी होने लगी। वहीं ज्यादातर बच्चों को ज्यादा परेशानी होने लगी, जिसके बाद तुरंत सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।