बलौदाबाजार : निःशुल्क फिल्म मेकिंग का ऑनलाईन प्रशिक्षण, अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागी होंगे शामिल

aloknews.in

भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान पुणे द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों को निःशुल्क फिल्म मेकिंग का ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग का कोर्स कराया जाएगा।

 

प्रतिभागियों को प्रतिदिन 4 घण्टे का प्रशिक्षण 5 दिन दिया जाएगा। प्रतिभागियों की शैक्षणिक योग्यता 12 वी उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। प्रशिक्षण ऑनलाईन प्लेट फार्म गूगल क्लास रूम और गूगल मीट ऑनलाईन के माध्यम से दिया जाएगा। प्रतिभागियों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। इच्छुक प्रतिभागी 7 दिवस के अंदर संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते है।