कलेक्टर चंदन कुमार ने सहायक शिक्षक को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

कांकेर। जिले से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां के विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के प्राथमिक शाला कसादण्ड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) मुकेश उसेण्डी को कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानुप्रतापपुर नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।