रायपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला 26 लाख के 122 खोए मोबाइल, लोगों ने कहा-

रायपुर। रायपुर पुलिस की सायबर टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अब तक 122 मोबाइल को ढूंढ कर उनके असली हकदारों को लौटाया है। इन मोबाइल की कुल किमत 26 लाख बताई जा रही है।

आपको बता दें कि राजधानी के अलग-अलग थानों में हुए शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी तारकेश्वर पटेल और सायबर क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर गुम मोबाइल को बरामद करने के निर्देश दिए थे। जिसपर टीम ने गंभीरता के साथ काम किया।

पुलिस और सायबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जिलों और राज्यों से कुल 122 मोबाइल फोन बरामद किया। ढूंढे गए मोबाइल की कुल कीमत 26 लाख बताई जा रही है। आज इन मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया। इस दौरान एएसपी तारकेश्वर पटेल और एएसपी अभिषेक माहेश्वरी मौजूद थे।