CG में टायर फटने से एक और मजदूर की मौत, शव के उड़ गए चीथड़े

अंबिकापुर। रायपुर के बाद एक और जिले में टायर फटने की घटना सामने आई है जिसमे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टायर इतनी जोर से फटा कि कर्मचारी पास ही खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया और उसके चीथड़े उड़ गए। ख़बरों के मुताबिक़ टायर भीषण गर्मी या फिर उसमे ज्यादा हवा भरे होने की वजह से फटा होगा। घटना जिले के एक गैराज की है। हादसा सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है जहां मारा गया युवक झारखंड का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, शहर के नमनाकला में रिंग रोड पर एक बॉडी गैराज है। इसी में झारखंड के गढ़वा निवासी मुन्ना चंद्रवंशी करीब 15 साल से काम कर रहा था। रविवार दोपहर गैराज में खड़े एक ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो मुन्ना का शव टुकड़ों में बिखरा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट से ‎कर्मचारी मुन्ना चंद्रवंशी को तेज‎ झटका लगा। यह झटका इतनी तेज था कि मुन्ना हवा में उड़ता हुआ पास खड़े दूसरे ट्रक से टकराया। उसके शव के चीथड़े उड़ चुके थे। सीने और‎ पेट का हिस्सा पूरी तरह बाहर‎ निकल कर पड़ा था। हाथ, पैर भी फट‎ गए थे। हालात ऐसे थे कि मुन्ना के शव को पुलिसकर्मियों ने कपड़े की मदद से समेटा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी रायपुर में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमे जेसीबी में हवा चेक करते वक्त उसका टायर फट गया था और दो कर्मचारी हवा में उड़ गए थे और उनकी मौत हो गए थे। दोनों एमपी के सतना के थे।