कोरबा। जिले के साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से आगजनी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां दोपहर 1 बजे हुआ आगजनी में पुराने टायर जलकर खाक हो गए हैं। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने आग पर नियंत्रण किया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के वर्कशॉप नंबर 1 पर आग लगी थी। जिसमें रखे हुए पुराने टायर पूरी तरह से जल गए हैं। वहीं प्रबन्धन का कहना है कि अधिकांश टायर पुराने थे, जिसके चलते भारी नुकसान नहीं हुआ है।
कहा जा रहा है कि स्टोर में रखे पुराने टायर, जला आयल सहित अन्य सामान रखे हुए थे। जिसमें अचानक आग धधक उठी। जिसे कर्मचारियों और रास्ते में गुजरते लोगों ने देखा।