बलौदाबाजार जिले के शराब दुकानों में ओवर रेट लेना हुआ बंद, CM के पास शिकायत की तैयारी में हैं ग्रामीण

CM के दौरे से पहले शराब के ओवर रेट पर ब्रेक : बलौदाबाजार जिले के शराब दुकानों में ओवर रेट लेना हुआ बंद, CM के पास शिकायत की तैयारी में ग्रामीण

आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपने बहुप्रतीक्षित विधानसभाओं के दौरे पर हैं । इस दौरान मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट ही फैसला ले रहे हैं । मुख्यमंत्री के इस खास रवैय्ये की पूरे प्रदेश के साथ देश में भी चर्चा है । फिल्म नायक के सीएम के तौर पर कार्य कर रहे भूपेश बघेल के इस दौरे से प्रशासनिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम का पांचवा दिन कल पूरा किया। इन 5 दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया । अधिकारियों की आन द स्पाट निलंबन की कार्रवाई जब प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी में पहुंची, तो तत्काल सभी अधिकारी और कर्मचारी सतर्क मोड पर नजर आ रहे हैं । इसी का नतीजा है कि बलौदा बाजार जिले के शराब दुकानों में शराब पर जो ओवर रेट ली जा रही थी वह अब बंद हो गई है ।

आपको बताते चलें कि ग्रामीण काफी लंबे समय से शराब के ओवर रेट का विरोध कर रहे थे लेकिन अधिकारियों पर इसका कोइ असर नहीं हो रहा था । कई शराब दुकानों में मारपीट की भी खबर सामने आई लेकिन अधिकारियों ने ओवर रेट देने वाले कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की ।

सूत्र बताते हैं कि शराब दुकान में बैठे कर्मचारी अपने बड़े अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे हैं । बलौदा बाजार जिले के सभी दुकान में अभी तक शराब की निर्धारित दर से अधिक पैसा लिया जा रहा था, लेकिन अचानक ओवर रेट पर विराम लगा दिया गया है ।

आखिर क्या रही ओवर रेट बंद करने की वजह?

जिले के शराब दुकानों में ओवर रेट से शराब प्रेमी काफी परेशान थे । शराब प्रेमियों का कहना था कि शराब दुकानों में शराब तय कीमत से ज्यादा पैसे पर मिलता है लेकिन इसका विरोध करने पर शराब दुकान के कर्मचारी उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं । शराब प्रेमी लामबंद होकर CM के सामने इसकी शिकायत करने वाले थे । यह खबर जैसे ही अधिकारियों को लगी तत्काल सभी शराब दुकानों को आदेश दिया गया कि अब शराब ओवर रेट में न लिया जाए ।

किसपर होगी कार्रवाई?

शराब दुकानों में ओवर रेट की शिकायत अगर शराब प्रेमियों ने CM भूपेश बघेल के सामने की,तो हो सकता है जिला आबकारी अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि जिला आबकारी अधिकारी ने मौके की नजाकत को समझते हुए सभी शराब दुकानों को आदेश जारी कर कहा दिया कि अब ओवर रेट में शराब न बेचे । आपको बताते चले कि 04 मई को ही जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है । बता दे कि अप्रैल महीने में ही तरीबन 70 शिकायतें ओवर की हुई है ।

CM का दौरा जिले में कब? 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिले के चार विधानसभाओं में जून में आने वाले हैं । अभी तक सीएम का दौरा निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन जून में सीएम की आने की बात पक्की है । जिले के 4 विधानसभाओं में से 2 में विपक्ष के विधायक है ऐसे में शराब के ओवर रेट का मुद्दा ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम में उठ सकता है ।