रायपुर आलोक मिश्रा
दिनांक 10 मई 2022 को श्री सुरेश्वर महादेव पीठ कचना रोड सेल्स टैक्स कॉलोनी मोड खम्हारडीह रायपुर छत्तीसगढ़ संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद के नेतृत्व मैं एक बैठक बुलाई गई जिस बैठक में सर्वसम्मति से साधु संत पुजारी एवं सभी सनातनी यों की उपस्थिति रही। उस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विगत 1 माह पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड पार्षद जॉन क्रमांक 9 नगर पालिक निगम कमिश्नर महोदय खम्हारडीह थाना जॉन क्रमांक 9 अध्यक्ष सभापति महोदय नगर पालिक निगम आयुक्त महोदय महापौर महोदय सभी को ज्ञापन दिया गया की सुरेश्वर महादेव पीठ के आसपास मांस मटन की दुकानें हटाई जाए जो कि 100 मीटर की दूरी पर है हम सभी के अनुसार हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार मंदिर के आसपास मांस मटन एवं मदिरा की दुकानें नहीं होनी चाहिए ।
जोकि मंदिर के पास बहुत सारी दुकानें लग गई है इसकी जानकारी सभी को दी गई परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दैनिक समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी प्रकाशित किया गया इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज यह मीटिंग में फैसला लिया गया की हम इन सभी से जाकर एक बार पुनः निवेदन करेंगे और कहेंगे कि अगर 7 दिवस के अंतर्गत सुरेश्वर महादेव पीठ एवं अन्य रायपुर मंदिरों के आसपास अगर मांस मटन मदिरा की दुकानें नहीं हटाई जाती है तो सभी साधु संत पंडित एवं सनातनी स्वयं उसे जाकर हटाएंगऔर किसी प्रकार की हानि होती है तोजिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी हमे सिर्फ मांस एवं मदिरा दुकान हटाने बाबत यह बैठक की बाकी अन्य दुकानों से हमें किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है हम सभी सनातनी यों को अत्यंत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है ।
कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी खुलेआम मांस मदिरा बिक रही है जिसके ऊपर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है हम सभी से निवेदन करते हैं इसके ऊपर शीघ्र अति शीघ्र शासन प्रशासन कार्रवाई करें इस बैठक में प्रमुख रूप से स्वामी राजेश्वरानंद संस्थापक श्री सुरेश्वर महादेव पीठ श्री सच्चिदानंद उपासने जी श्री नीलकंठ त्रिपाठी जी राजू महाराज किशोर महानंद अनूप मसंद विप्र वाहिनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शुक्ला रमेश शुक्ला किन्नर समाज से सोम्या जी टेक राम देवांगन हिंदू महासभा के अध्यक्ष दीपक साहू जगदीश तिवारी रेखा शर्मा दीपाली चौधरी पुनीत मिश्रा अभय तिवारी शंकरलाल दानवानी आदि सभी सनातनी उपस्थित रहे