वैन में लगी भीषण आग, युवकों ने कूदकर बचाई जान…

सीतापुर। जिले में आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। सोसायटी से राशन ला रहे एक वैन में शार्ट सर्किट के चलते आग भड़क उठी। जिसके बाद देखते-देखते वैन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। वहीं वाहन में सवार दो युवकों ने कूदकर जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार चिड़ापारा निवासी राकेश और एक अन्य राशन लेकर घर जा रहे थे। इसी बीच आधे रास्ते अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुई और वैन में आग लग गई। आग लगते ही वैन सवार दोनों युवक कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि इस हादसे में वैन और उसमें रखा राशन जलकर खाक हो गया।

उक्त घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहीं लोग वैन को आग से बचाने की काफी कोशिश की पर वो बचा नही पाए। समय रहते अगर वैन सवार दोनों युवक कूदकर अपनी जान नही बचाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।