जांजगीर-चांपा। जिले से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां एक 12 वर्षीय बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है। जिससे बचाने के लिए पुलिस टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पिहरिद में राहुल नामक एक बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया है। वहीं परिजनों को इस बात की भनक तब लगी जब वह रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं। जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए नीचे भेजा जा रहा है।