Big Breaking : सीएम भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने रोका, मुख्यमंत्री बोले – बहुत डरपोंक हैं ये…

नेशनल डेस्क। आज राहुल गाँधी से दूसरे दिन भी ED ने पूछताछ की है जिसका पूरी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी सिलसिले में कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुकुल वासनिक बदरपुर थाने में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं। सीएम को दिल्ली में अपोलो अस्पताल के सामने रोक लिया गया है।

इस बारे में ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा – बहुत डरपोंक हैं ये गोडसे के वंशज

मुझे और मुकुल वासनिक जी को दिल्ली में अपोलो अस्पताल के सामने रोक लिया गया है।

हम बदरपुर थाने में बंद हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं।

हमारे कार्यकर्ता ‘बब्बर शेर’ हैं, सच के लिए लड़ रहे हैं।

ये लड़ाई लड़ी जाएगी..