लैलूंगा में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर शिक्षा के मंदिर में बंटा मांस मटन

 रायगढ़ डेस्क

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर शिक्षा के मंदिर में बंटा मांस मटन

रायगढ़ लैलूंगा- 14 नवंबर जिसे पूरा देश बाल दिवस रूप में मानता है । इस अवसर पर विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत नारायणपर के मोहल्ला दर्रीपारा कोड़ामाई के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया गया ।

आपको बता दें कि इस स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम के पूर्व बच्चों शिक्षकों और पालकों के खाने पीने की व्यवस्था की गई थी । लेकिन बात दे यहाँ सभी को खाने में मुर्गा मटन परोसा गया , साथ ही कुछ शिक्षक शराब पीकर उपस्थित मिले । जब मीडिया की टीम स्कूल पहुँची तो वहां रसोई में मुर्गा बना मिला जहां रसोईया खाना खा रहे थे वही शिक्षक व बच्चे बाल दिवस मनाने से पहले खा लिए थे। जब शिक्षक से पूछा गया तो बताया कि बच्चों के मांग पर मुर्गा बनाया गया है सभी ने खाया भी है । अगर शिक्षा के मंदिर में शिक्षक स्कूल में मुर्गा खाएं और शराब पीये तो देश का क्या होगा ।

जहां एक ओर पूरा भारत 14 नवम्बर को स्कूलों में पूजा अर्चना करके पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस मनाया जाता है स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ खेल कूद होता है । पर यहां के कुछ स्कूलों का नजारा ही कुछ और है । मजे वाली बात यह है कि यहां के शिक्षक हमेशा अपने मुंह में पान मसाला गुटखा दबा के बच्चों को पढ़ाते हैं । अब देखने वाली बात होगी कि कोड़ामाई दर्रीपारा के स्कूल में मांस मटन बनवाया शराब खोरी के बाद बाल दिवस मनाया गया है । तो ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अब क्या कार्यवाही करते है या फिर जांच के नाम पर ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा ।