आलोक मिश्रा स्टेटहेड
नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज बिलासपुर के अध्यक्ष पंडित श्री अरविंद दिक्षित के नेत्तव में प्रतिनिधि मंडल के झारसुगुड़ा आगमन पर कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज झारसुगुड़ा द्वारा भव्य स्वागत सभा किया गया।
जिसकि अध्यक्षता पंडित रमेश मिश्रा ने कि एवम् मंच का संचालन कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित भरत अवस्थी ने किया। इसका उद्देश 18दिसम्बर 2022 को होने वाले कान्यकुब्ज युवक युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु निर्णय लिया गया ।
प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर द्वारा झारसुगुड़ा कान्यकुब्ज समाज को सादर आमंत्रित किया गया हैं। अत: सभी विप्रजनों से आग्रह किया गया है ।
कि विवाह योग्य युवक युवती का बायोडाटा एवम् फोटो इच्छुक ब्यक्ति भरत अवस्थी एवम् उदय मिश्रा से सम्पर्क कर सकते है अंतिम तिथी ,25नम्बर 2022 है ।