बीच तिराहा पर गाली गलौज करने वाले 01 बदमाश व्यक्ति के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 

लवन /आलोक मिश्रा 
बीच तिराहा पर गाली गलौज करने वाले 01 बदमाश व्यक्ति के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक  दीपक झा द्वारा जिला मे आपराधिक व असमाजिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक एवं अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 19/9/23 को पेट्रोलिंग दौरान ग्राम कैलाशगढ तिराहा में अनावेदक विजय रजक पिता चंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कैलाशगढ़ थाना लवन को गाली गुप्तार कर लोगों को परेशान करते पाए जाने पर एवं समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर अनावेदक को धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है,

उक्त कार्यवाही में प्र.आर. भारत भुषण पठारी एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा.