रायगढ/- सत्यजीत घोष
बैंक डकैती खुलासा
रायगढ के एक्सिस बैंक में हुई डकैती के 5 आरोपीयो को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। घटना में शामिल और भी आरोपी है जिनकी पतासाजी के लिए रायगढ पुलिस प्रयासरत है। बिलासपुर आईजी अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सिस बैंक डकैती के सभी आरोपियों को जल्द ही पुलिस कस्टडी में लेने की बात कही है।
एक्सिस बैंक में हुई डकैती के आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर ही धर दबोचा है। क्रेटा कार और ट्रक से झाड़खंड भाग रहे 5 आरोपियों के पास से 5 करोड़ 62 लाख रुपए कैश व ज्वेलरी की रिकवरी पुलिस ने की है। बैंक डकैती के आरोपियों को बलरामपुर में नाकेबंदी कर धर पकड़ा गया है।
बिलासपुर आईजी अजय यादव डकैती की घटना के फौरन बाद रायगढ पहुंच गए थे और डीआईजी रामगोपाल गर्ग के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में डटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के काबिल पुलिसकर्मी घटना की पूरी रात आरोपियों की पतासाजी में लगे रहे। रेंज के विभिन्न जिलो के सायबर एक्सपर्ट की टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल रही। बैंक में हुई डकैती में बिहार गया शेरघाटी गैंग का हाथ है इस गैंग ने पहले भी कोरबा के केनरा बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बैंक डकैती की पूरी रकम और ज्वेलरी के अलावा आरोपियों के पास से देसी मेड रायफल,एक कट्टा,8 कारतूस,क्रेटा कार,एक ट्रक,आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मास्क व कई चाबियां जब्त की गई है।मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल ने इस बड़े मामले में पुलिस को मिली सफलता पर छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई है। इस ऑपरेशन में लगी टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।