मुंगेली जिला में माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

मुंगेली जिला के ग्राम पंचायत तोरला सरगांव में सोमवार को साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमे साहू समाज राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए। इस दौरान वे माता कर्मा जी की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद बिलासपुर तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।