राजधानी रायपुर सहित छग के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश के आसार

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में पिछले तीन दिन रात से ही भारी बारिश हो रही है । ऐसे में प्रदेश के कई नदी और नाले उफान पर है

मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। आज रायपुर, बिलासपुर बलौदा बाजार समेत लगभग सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों में भी सरगुजा और बस्तर संभाग के एक दो जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 204 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं, कांकेर जिले में 131 मिलीमीटर, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 110, बिलासपुर में 95, बलरामपुर में 88.3, सूरजपुर में 86.4 और राजनांदगांव में 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आज यहां भारी बारिश का यलो अलर्ट

• रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर।

अगले 3 दिन यहां भारी बारिश का यलो अलर्ट

• 27 जुलाई- बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया।

• 28 जुलाई- बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुकमा।

• 29 जुलाई- सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम।