दशहरा मैदान में आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

रायपुर  /आलोक मिश्रा 

दशहरा मैदान में आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

डब्ल्यू आर एस, रावनभाठा, बीटीआई और चौबे कॉलोनी के लिए जारी की गई एडवाजरी

 

डब्ल्यू आर एस में खमतराई ओवरब्रिज नीचे से होकर दुर्गा पंडाल और केंद्रीय स्कूल के पार्किंग व्यवस्था

रावनभाठा मैदान के लिए रिंग रोड 1 के सर्विस रोड के किनारे खड़ी कर सकेंगे गाड़ी

बीटीआई ग्राउंड के लिए कचना खम्हारडीह जाने वाले रोड़ के किनारे पार्किंग व्यवस्था

वहीं चौबे कॉलोनी के लिए जीई रोड़ से चौबे कॉलोनी वाली टर्निंग होकर अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होकर जा सकेंगे