रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मौहापाली में कल कुल देवी बुढ़ी माई नवरात्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शरीक होकर कुल देवी बूढ़ी माई से गाँव व क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

रायगढ़/ सत्यजीत घोष

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कुल देवी बुढ़ी माई की पूजा अर्चना,क्षेत्र की खुशहाली की गई कामना
पुसौर विकासखंड के ग्राम मौहापाली में था कार्यक्रम का आयोजन
रायगढ़।जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मौहापाली में कल कुल देवी बुढ़ी माई नवरात्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शरीक होकर कुल देवी बूढ़ी माई से गाँव व क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
ज्ञात रहे कि पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत आमापाली के आश्रित गाँव मौहापाली में नवरात्र के पावन अवसर पर कुल देवी बुढ़ी माई की पूजा अर्चना की जाती है।इस बार भी यहाँ चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कलश यात्रा,पूजा अर्चना,आरती सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें मंगलवार को विधायक प्रकाश नायक पहुँचे थे।उनके साथ प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव,लक्ष्मी प्रसाद साव,किरण पंडा,दीपक साव,छविनाथ,डिग्री साव,दयानंद,व गेंदलाल सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।