बलौदाबाजार / आलोक मिश्रा
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की बहन-बेटियों को स्कूटी प्रदान करने की मांग को लेकर भाजयुमो जिला बलौदाबाजार भाटापारा की कन्याशक्ति संयोजिका बहनों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया….
हम कांग्रेस सरकार से मांग करते है कि अविलंब छत्तीसगढ़ की बहन-बेटियों को स्कूटी बांटी जाए..!
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तरप्रदेश में घोषणा की है कि राज्य में सरकार आयी तो बहन-बेटियों को स्कूटी बांटी जाएगी…. स्कीम अच्छी है कोई बुराई नहीं…
हम तो कहेंगे कि बहन-बेटियों को और दीजिए इसमें कोई मनाही नहीं, क्योकिं बेटियां पढ़ेंगी तभी तो बढ़ेंगी बेटियां…..
लेकिन छतीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार है, यहां तो जब चाहे राज्य सरकार से प्रियंका स्कूटी बंटवा सकती है…
फिर ये स्कीम छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? आखिर कांग्रेस का क्या बिगाड़ा है छत्तीसगढ़ की बेटियों ने??
भाजपा सरकार के दौर में तो “सरस्वती साइकल योजना” चल रही थी, स्कूल में पढ़ने वाली हर लड़की को साइकल दी जा रही थी ताकि उनको घर से स्कूल आने जाने की सुविधा रहे……
पर छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश सरकार आई है तब से ही ये योजना बंद कर दी गई…बेटियों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया…
आखिर क्यों? क्या केवल इसलिए कि ये योजना भाजपा सरकार द्वारा लाई गई थी??
भूपेश सरकार से हम मांग करते है कि ये स्कूटी योजना छत्तीसगढ़ में भी तत्काल लागू की जाए….
कांग्रेस का ये दोहरा चरित्र स्वीकार नहीं, उत्तरप्रदेश में बांटेंगे, छत्तीसगढ़ में चलती स्कीम को बंद कर दिया जाएगा… ये कतई स्वीकार नहीं….उक्त कार्यक्रम में गणेशी राकेश जिला कन्याशक्ति संयोजिका, पूजा वर्मा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष.सुनील यदु,प्रशांत यादव,अभीषेक तिवारी,लोकेश यदु, दामिनी साहू,लष्मी वर्मा, पूजा मानिकपुरी,रागिनी पटेल,प्रीत्ति वर्मा,लीना वर्मा,मोनिका सिन्हा,रवि वर्मा,राहुल साहू,वासु ठाकुर,रवि श्रीवास्तव,आकाश जायसवाल, दीपेंद्र साहू,सागर यादव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ,