कोरिया
वीडियो भालू ने बच्चों को दौड़ाया बाद में बच्चों ने मिलकर भालू को दौड़ाया
–मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चंवारीडाँड़ के रिहायशी इलाके में पहुचा भालू । मौके से वन अमला था नदारद। भालू को दौड़ाकर बच्चे मार रहे थे पत्थर।भालू ने बच्चो को दौड़ाया ।सूचना देने के बाद बहुत देर बाद पहुचा था वन अमला।वन अमला की लापरवाही से हो सकता थी बड़ी घटना ।