कोरबा SP की संवेदनशीलताः पुलिस जनदर्शन में पहुंचे 88 साल के भूखे बैठे बुजर्ग को खुद कराया नाश्ता, समस्या सुन निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा

कोरबा SP की संवेदनशीलताः पुलिस जनदर्शन में पहुंचे 88 साल के भूखे बैठे बुजर्ग को खुद कराया नाश्ता, समस्या सुन निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा-सूबे के मुखिया के निर्देश के बाद प्रति मंगलवार को लगने वाले पुलिस जनदर्शन में आज एक अलग नजारा देखने को मिला। जब कोरबा एसपी ने न केवल फरियादी बुजुर्ग की समस्या सुनी बल्कि उसे अपने हाथों से खाना भी खिलाया।

दरअसल कोरबा के रामपुर निवासी 88 साल के मन्नू लाल मिश्र अपनी व्यथा लेकर पुलिस जनदर्शन में पहुंचे थे और भूखे-प्यासे ही एसपी को अपनी व्यथा सुनाने एक कुर्सी में चुपचाप बैठे थे। एसपी भोजराम को जबपता चला कि बुजुर्ग मन्नू लाल ने सुबह से कुछ भी नहीं खाया है…तो खुद अपने हाथ से उन्हें नाश्ता दिया और छत्तीसगढ़ी में बोले ..ऐला पूरा खाना हे तब तोर समस्या ला सुनबो हमन ह, अऊ ते नई खाबे त तोर समस्या ल हमन सुनन नई..है कि नहीं..

नाश्ता कराकर एसपी ने बुजुर्ग की समस्या सुनी। मन्नू लाल ने बताया कि उनके 4 बेटे हैं। लेकिन उनकी बीमार पत्नी का कोई ख्याल नहीं रख रहा है। मन्नू लाल मिश्र ने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां किया…इसके बाद एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल भरण पोषण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल चारों बेटों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बुजुर्ग के पैर में चप्पल न होने पर एसपी ने चप्पल दिलाने की बात कही।