बिलासपुर | न्यायधानी में रविवार की शाम नकाबपोश युवकों ने एक महिला के गले से दिनदहाड़े सोने की मंगलसूत्र की घटना सामने आयी है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटना बिलासपुर के सिविल लाइन थाना के ग्रीन गार्डन कॉलोनी के पास की है।
पुलिस की माने तो रश्मि सोनी रायपुर के आर्दश नगर मठपारा की निवासी हैं। वह 19 नवंबर को अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने सरकंडा के सीपत चौक स्थित संस्कार भवन आई हुई थीं। रविवार की शाम करीब 4.30 बजे वह अपनी मां भगवती देवी स्वर्णकार के साथ उसलापुर-मंगला स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी।
कॉलोनी पहुंचने से पहले आईएएस एकेडमी के पास ऑटो से उतरकर दोनों मां-बेटी पैदल जा रही थीं। तभी सामने से स्कूटी से आ रहे चेहरे में स्कार्फ बांधे युवकों ने अचानक महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र छीन कर भाग निकला। जेवर की कीमत लगभग 45 हजार रुपए की बताई जा रही है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही युवक दूर भाग निकले। इसके बाद महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
CCTV के भरोसे, खंगाला जा रहा सबूत
इस वारदात के बाद पुलिस मौका का निरीक्षण करने पहुंची। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसमें लुटेरा व उसकी स्कूटी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अन्य संस्थानों व चौक में लगे कैमरे से भी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि CCTV कैमरे से लुटेरे व उसकी स्कूटी की पहचान कर उसकी धरपकड़ की जा सकती है।