भिलाई | सुपेला क्षेत्र में एक हुक्का कारोबारी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित हुक्का का कारोबार कर रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बावजूद प्रदेशभर में हुक्का कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान चला रखा है।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 10 पैकेट तंबाकू फ्लेवर, पाइप व कोयला समेत अन्य सामान जब्त किए हैं। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि खम्हरीया दीनदयाल कम्प्लेक्स में एक व्यक्ति किराए की दुकान लेकर किराना दुकान चलाता है। वह किराना दुकान की आड़ में हुक्का, तम्बाकू व उससे जुड़ा अन्य सामान बेचता है।
पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दीनदयाल कॉलोनी में पीजी में रहकर पढ़ने वाले युवक-युवतियों में हुक्का व उसकी सामग्री की अच्छी खासी मांग है। इसी डिमांड को देखकर उसने हुक्का का सामान भी रखना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू के खिलाफ धारा 8, 11 ध्रूमपान निषेध अधिनियम व ध्रुमपान न करने वालों की स्वास्थ्य प्रतिरक्षा निषेद अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।