हत्या कर फ़रार आरोपी हुए गिरफ्तार…

राजधानी रायपुर में अपराध के ग्राफ में लगातार वृद्धि देखने मिल रही है कही न कही अपराधियो में अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। जिससे आज कही भी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बदमाश बच नही रहे है। जिस तरह हत्या, लूट समेत नशे की तस्करी करने से अपराधी बाज़ नहीं आ’ रहे है| वही रायपुर पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है| पुलिस ने 5 नवम्बर को हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है |आरोपी हेमंत ध्रुव और मृतक संजय का किसी बात पर विवाद हुआ था जिस पर आरोपी ने उसे  नाली में धक्का दे कर फिर वही पड़े पत्थर से पीड़ित के सिर पर वार कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी | वही मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 302 के तहत कार्यवाही की है |

बता दे पूरा मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है जहां गोवर्धन नगर में दिनांक 5 नवंबर को एक व्यक्ति संजय कंदरा चोटिल अवस्था में बेहोश नाली में गिरा हुआ था जिसे परिजन उपचार के लिए डीकेएस अस्पताल ले गए थे जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था | वही गोल बाजार थाना में आरोपी हेमंत ध्रुव के नाम 302 धारा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पता तलाश किया जा रहा था | जिसे बीती शाम तिल्दा नेवरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | एएसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी हेमंत ध्रुव को गिरफ्तार किया गया है | गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर पाया गया कि उसके और संजय के बीच राउत नाचा में विवाद हो गया था जिसके बाद हेमंत ने संजय को जमीन पर पटक पटक कर मारा और उसे नाली में धक्का दे कर फिर वही पड़े पत्थर से पीड़ित के सिर पर वार कर दिया जिससे संजय की मौत हो गई | मामले में पुलिस ने आरोपी हेमंत ध्रुव के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 302 के तहत के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है |