रायपुर | राजधानी के महावीर नगर में नशेड़ी तलवारबाज करते हुए दिनदहाड़े घर में घुसकर तोड़-फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया. घटना के वक्त घर में अकेली मां अपने नाबालिग बच्चे के साथ थी. बदमाश के उत्पात मचाते सीसीटीवी वीडियो फुटेज वायरल हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द है यह इस घटना से अंदाज लगाया जा सकता है कि कैसे अपराधी गुंडागर्दी करते हुए दहशत का माहौल बना रहे थे।वही शहर में आये दिन हथियारों के साथ बदमाश उत्पात मचा रहे है . ताज़ा मामला 19 नवंबर को महावीर नगर गुरुद्वारा के पास का है. आरोपी रणजीत सिंह उर्फ राणा ने अपनी एक्टिवा को नाबालिग बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया था. इस दौरान बहस कर बदमाश नशेड़ी ने नाबालिग को गंदी-गंदी गाली बकते हुए पकड़ लिया था. गुरुद्वारे के बाहर खड़े कुछ लोगों ने मामले को शांत कराते हुए रणजीत सिंह को समझाकर घर भेज दिया था.लेकिन रणजीत सिंह ठीक आधे घंटे बाद तलवार लेकर नाबालिग का घर तलाशते हुए पहुंच गया, और गाली-गलौच करते हुए तलवार से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया.
घर पर अकेली मां ने जैसे-तैसे अपनी और नाबालिग की जान बचाई. मामले में राजेंद्र नगर थाना में आरोपी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद सूचना मिली कि आरोपी कुछ हथियार लेकर फिर नाबालिग के घर पहुँचा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को वापस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई और धाराएं जोड़ी जा रही हैं.
(रायपुर से हिमांशु पटेल की रिपोर्ट)