मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 नवम्बर को बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.35 बजे धरमपुरा क्रमांक एक में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात करेंगे और उनके लिए फिजियोथेरेपी ऑन व्हील का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बघेल वर्किंग वुमेन हॉस्टल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे धरमपुरा क्रमांक-3 स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवाचार थिंक बी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.40 बजे वे स्मार्ट क्लास रूम और लैब का शुभारंभ और अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.50 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड में कृषि मड़ई में शामिल होंगे और चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.50 बजे कुम्हरावंड से सर्किट हॉउस आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे नयापारा में नवीन पत्रकार भवन का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।