चोरी, अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर पकड़ा

दुर्ग | चोरी के पतासाजी में निकले नेवई पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है।  सेंधमारी के दौरान शहर के पोटीयाकला के किराए के मकान में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ वहाँ एक नाबालिक लड़की (14 वर्ष) भी मिली है जिसे आरोपी ने एक माह पहले भगाकर लाया था। और उसके साथ जबरदस्ती सम्बन्ध के लिए दबाव डालने का प्रयास करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के सामान जब्त कर लिया है और नाबालिक लड़की की परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नेवई टीआई भारती मरकाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसपी में कार्यरत कमलेश ढीमर के घर जुलाई माह में चोरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराया था। पुलिस को सूचना मिली की चोरी की वारदात को अंजाम मरोद निवासी चंदर उर्फ़ विक्की (21) ने की है। चार माह बाद पुलिस को ख़बर मिली की विक्की भिलाई के पोटियाकला के एक किराए के मकान में रह रहा है। इस दौरान पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर आरोपी विक्की को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक नाबालिक लड़की भी मिली। आरोपी ने बताया कि वह उसे भगाकर अपने साथ लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी, अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।