15 नगरीय निकायों में आदर्श आचार सहिंता का ऐलान, 20 दिसंबर को होगा मतदान.. 23 को आएंगे नतीजे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकाय क्षेत्रों में बुधवार को आदर्श आचार सहिंता लागु कर दिया गया है। इसी के साथ चुनाव की तारीख और उसके नतीजे की तिथि का भी ऐलान किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि इस बार भी प्रत्याशी आनलाइन फार्म भर सकेंगे, पूर्व के नियम को इस बार भी लागू रखा गया है। आनलाइन पर्चा भरने के लिए कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। 27 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। वहीं 3 दिसंबर नामिनेशी की आखिरी तारीख होगी । 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी, जबकि 6 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 20 दिसंबर चुनाव होंगे और 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 17 वार्डों में उपचुनाव भी कराये जायेंगे, हालांकि उसका नोटिफिकेशन बाद में जारी होगा। मतदान केलिए निर्वाचन आयोग ने 18 पहचान पत्र की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव और उप चुनाव के लिए कुल 1037 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव बैलेट पेपर और मतपेटी के माध्यम से किया जायेगा।