रायपुर। राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी 25 नवंबर यानि की आज नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 4.14 बजे राजधानी पहुंचेंगे। सांसद के.टी.एस. अपने तय समयानुसार 26 नवंबर को सुबह 10 बजे गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा, स्टेशन रोड, पहुंचकर दर्शन एवं सिक्ख कमेटी गुरूद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा अमरकंटक गुरूद्वारा दर्शन हेतु आयोजित बस यात्रा को हरी झण्डी दिखायेंगे। उसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट वार्ता करेंगे। दोपहर 1 बजे संविधान दिवस के अवसर पर शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आयोजित एक संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे। शाम 5 बजे गुरूद्वारा गुरू गोविन्द सिंघ सभा, गोविन्द नगर पंडरी द्वारा सम्मान समारोह में भाग लेंगे एवं दर्शन करेंगे।
27 नवंबर को सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बिलासपुर में संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 28 नवंबर को सुबह 8.55 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।