रायपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2021 को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आयोजित की गई है। जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। जहाँ पर आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीतियां तैयार की जाएगी।
इसके साथ ही आगामी चुनाव से संबंधित बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्र के जिला के प्रभारी मंत्री, पर्यवेक्षक समेत कांग्रेसजन शामिल होंगे।