कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ने बढाई चिंता: अलर्ट मोड पर प्रदेश सरकार

Security forces में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा - Coronavirus India  Update - YouTube

छत्तीसगढ़- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रेन’ के सामने आने से भारत में भी चिंता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई और जानकारी मांगी। सरकार इसके बाद विदेशों से लौटे नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द राज्यों की सरकारों को उन नागरिकों की सूची भेज देगी, जो पिछले दिनों विदेश से लौटे है।

इधर, छत्तीसगढ़ में भी ओमिक्रेन को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। शनिवार को डायरेक्टर हेल्थ सर्विस और डायरेक्टर फैमली वेलफेयर के साथ कोरोना नियंत्रण के आला अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। वहीं केंद्र से अलर्ट मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य अमले को सतर्क कर दिया है।

केंद्र सरकार से सूची आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आये नागरिकों को ट्रेस करेगी। कोरोना के लक्ष्ण नजर आने पर उन्हें तुरंत क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आने वालों की भी जानकारी जुटाएगी। जरुरत पड़ने पर संपर्क में आये लोगों को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।

विदेशों से लौटे नागरिकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओमिक्रेन वैरिएंट की जांच के लिए एडवांस जीनोम जांच की रणनीति बनाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि इसके जरिये अगर नया वैरिएंट किसी नागरिक में पाया जाता है तो इसे पहले से ही पता लगा लिया जाएगा। इससे संक्रमण के फैलाव को रोकने में आसानी होगा।

एपिमेडिक डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से लौटे लोगों के सर्विलांस के लिए जिलों को व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार से प्रभावित देशों से लौटकर आने वाले नागरिकों की सूची भी जल्द मिल जाएगी।