CHHATTISGARH : सहायक शिक्षक होंगे आनिश्चितकालीन हड़ताल पर, तय सीमा के बाद भी नहीं हो रहा प्रमोशन

शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं। - Dainik Bhaskar

रायपुर | प्रदेश के क़रीब एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक 6 दिसम्बर से अपनी मांगों को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ हड़ताल में बैठे दिखेंगे। ख़बरों की माने तो इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद स्कूलों में किसी भी तरह की गतिविधि नहीं होगी।

सरकार को अपनी मांग मानवाने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट गार्डन में फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने एक बैठक की। जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के हर जिले में जोरदार प्रदर्शन की तैयारी भी चल रही है। शिक्षकों ने अलग-अलग शिक्षक संगठनों को मिलाकर हड़ताल के लिए एक नया मंच तैयार किया है और उसी के बैनर तले राज्य के सभी शिक्षक आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा। जब तक सरकार इनकी मांगे मान नहीं लेती तब तक शिक्षक हड़ताल पर ही रहेंगे। 15 सदस्यों का एक प्रदेश संयोजक मंडल तैयार किया जाएगा जो सरकार से शिक्षकों की मांग पर बात करेंगे।