पॉलिटिकल डेस्क । प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए कुल 1733 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। इसमें सबसे अधिक भिलाई नगर निगम में पर्चे डाले गए है। इस लिहाज से यहां चुनाव का नतीजा देखना दिलचस्प होगा। यहां कुल 70 वार्ड है और इनमें 439 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
प्रदेश के 15 नगरीय निकाय में कुल 370 सीट हैं। इसके लिए कुल 1666 नामांकन आये है। वहीं उप चुनाव के लिए 17 वार्ड 67 अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन फाइल किया है।
कहां कितने डाले गए नामांकन
भिलाई में 439
रिसाली में 214
भिलाई चरौदा में 170
बीरगांव में 209
बैकुंठपुर में 96
शिवपुरी चरचा में 76
सारंगढ़ में 54
जामुल में 92
खैरागढ़ में 59
हालांकि इनमें से कुछ अभ्यर्थी नाम वापस भी ले सकते हैं। आज से नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 6 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद प्रचार की प्रक्रिया शुरू होगी। 13 दिनों तक प्रचार प्रसार के बाद 20 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी और इसके बाद 24 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगी।